अजय राज
मनरेगा योजना में अनियमितता की खबर चलाए जाने के बाद दी गई थी धमकी
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के बभने पंचायत के महुगाई गांव से एक युवक पप्पू कुमार पिता स्वर्गीय राजकुमार यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरी घटना के बाबत प्रेस कांफ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने बताया की प्रखंड के बभने पंचायत में मनरेगा योजना में जेसीबी से कार्य कराए जाने को लेकर एक निजी टीवी चैनल पर खबर चलाए जाने पर युवक के द्वारा टीवी चैनल के जिला ब्यूरो को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इसको लेकर प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त आरोपी को उसके घर महुंगाई से गिरफ्तार किया गया। बताते चलें की पप्पू कुमार पूर्व से तीन अन्य मामलों में भी आरोपी है । प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार भी मौजूद थे।