पत्रकार कुन्दन पासवान की पहल पर चलाया गया सफाई अभियान

360° Ek Sandesh Live

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सूर्य मंदिर,चुदरु धाम परिसर में हुआ साफ सफाई

टंडवा:चतरा/ सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर,चुदरु धाम,उड़सू,टंडवा के प्रागण में पत्रकार कुंदन पासवान की सार्थक पहल व विक्रम कुमार ठाकुर की सहियोग से मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पूजन में व धर्म प्रेमियों की हित में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। मौजूद श्री धीरेद्र ने कहा कि साफ सफाई पर मंदिर परिसर में सभी की भूमिका व सराहनीय योगदान होने पर हीं संभव हो सकता है। मौके पर उपस्थित धीरेंद्र प्रजापति,हिंदू प्रसारक अजय मौर्या व अन्य लोग मौजूद रहे।