पुलिस की काफी मशक्कत के बाद कई दिनों से गायब विकास यादव का शव बरामद

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर पुलिस ने आखिरकार विकास यादव गायब प्रकरण का खुलासा लगभग कर लिया है। रविवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बामी गांव के सुगड़ी गड़ा जंगल से पिछले लगभग एक सप्ताह से गायब विकास यादव तथा आशा देवी के शव को बरामद कर लिया है। दोनो शव सुगड़ी गड़ा जंगल में जमीन के नीचे लगभग चार फीट अंदर गड़ा हुआ मिला । पुलिस का कहना है की दोनो की हत्या कर लाश को जमीन के अंदर दफनाया गया है। मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन तथा अनुमंडलाधिकारी जहूर आलम ने बताया की पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी थी साथ हीं परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी कर पूछताछ कर रही थी।हत्या का कारण क्या था तथा इसमें और कौन कौन लोग शामिल थे इसका खुलासा जल्द हीं कर दिया जाएगा। बताते चलें की मेदवाड़ीह का रहने वाला विकास कुमार यादव पिछले शनिवार 14 दिसंबर को जोरी ससुराल गया था तथा ससुराल से लौटने के क्रम में गायब हो गया था। उसका मोटर साइकिल थाना क्षेत्र के बराटपुर मोड़ के पास झाड़ियों में फेका हुआ मिला था। इसके बाद उसके परिजनों ने प्रतापपुर थाना में उसकी गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कुछ लोगों पर हत्या कर उसका शव गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारणों का खुलासा हो सके।