Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम: आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के मामले में तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए एक युवक गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कपाली निवासी शेख शहबाज (19) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया गया पैसा बरामद किया, जिससे मामले की जांच और मजबूत हुई है। पुलिस आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करेगी।
गुरुवार को आजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और तत्परता का नतीजा है। बरामदगी से मामले की जांच को और मजबूती मिली है। पुलिस अन्य संभावित आरोपितों और उनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
