Eksandesh Desk
कुड़ू: लोहरदगाः लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड अंतर्गत ग्राम लावागांई में तीन दिवसीय इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। टूर्नामेंट के समापन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्थानीय ग्रामीण एवं आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच अतिथियों के द्वारा नकद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने उपस्थित ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हार एवं जीत खेल के दो पहलू हैं। हारे हुए खिलाड़ियों को हतोत्साहित न होने के बजाय निरंतर प्रयास की जरूरत होती है। सफलता एक न एक दिन जरूर मिलती है। बशर्ते लग्न एवं दृढ़ निश्चय के साथ अभ्यास की आवश्यकता होती है। यदि खिलाड़ी इसे नियमों एवं अनुशासित ढंग से खेलेंगे और निरंतर अभ्यास करेंगे, तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस तरह के खेल के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर सामाजिक सद्भाव और सौहार्द बढ़ता होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक नीति और नियम बनाए हैं, जिनका लाभ युवाओं को लेना चाहिए। इस मौके पर मैच के मुख्य संरक्षक बाबर खान, समील, रोशन कुमार, मनु आलम, मेजर राज, कमलेश कुमार, नौशाद ख़ान, राजू ख़ान, सिकंदर ख़ान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।