पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को भेजा जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पलामू: पलामू से सटे गढवा के मेराल थाना के औरइया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटी और उसके नवजात के हत्या के आरोपी पिता अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

बता दें कि आरोपी के नाबालिग बेटी के प्रेमी ने अपनी पत्नी और नवजात शिशु की हत्या कर शव को छुपाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।

पलामू के रक्साहा गांव के 24 वर्षीय रूपन चौधरी रमेश चौधरी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि तीन अक्टूबर को मोबाइल पर औरइया से उसको सूचना मिली की उसकी पत्नी राधिका एवं उससे जन्मे नवजात को अनिल चौधरी की ओर से हत्या कर शव को छुपा दिया गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनिल चौधरी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर सोमवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन की खुदाई कर दोनों शव को पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया था।

Spread the love