सात पशु तस्कर गिरफ्तार, 21 पशु को कराया गया मुक्त

360° Crime

eksandeshlive Desk

चतरा : पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन चतरा को बीते गुरूवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करों के द्वारा अवैध पशु (गाय) तस्करी हेतु डोभी हण्टरगंज की ओर से 04 पिकअप वाहन में लोडकर चतरा की ओर जा रहे हैं। तत्पश्चात उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल के साथ थाना गेट मुख्य पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग लगाकर उक्त पिकअप वाहन आने का इन्तेजार करने लगे तभी सुबह करीब 5:15 बजे डोभी हण्टरगंज की ओर से चार पिकअप वाहन आते दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोक कर चेक करने पर चारो पिकअप वाहन में कुल 21 गाय एवं 9300 हजार रुपये पाया गया । सभी पशुओं को अमानवीय तरीके से बिना चारा पानी के, क्षमता से अधिक लोड पाया गया। उक्त मवेशियों (गाय) से संबंधित चिकित्सीय एवं अन्य कागजातों का मांग किया गया तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया न ही कोई संतोष जनक जवाब मिला। जिससे प्रतीत हुआ कि सभी मवेशी (गाय) अवैध रूप से तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है। इस संबंध में बशिष्ठनगर थाना काण्ड सं0-01/2024 दिनांक 04.01.2024 धारा-414/34 भा०द०वि०एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम की धारा-11 (डी०) तथा झारखण्ड गोवंशीय हत्या प्रतिषेध अधिनियम की धारा-5/12 दर्ज किया गया है।