पुलिस वाहन ने बाइक को मारा टक्कर, 2 लोग घायल

360° Crime Ek Sandesh Live States

थाना प्रभारी ने कहा गाड़ी का ब्रेक फेल होने से हुई घटना l

Eksandesh Desk

हजारीबाग: बुधवार को दिन में लगभग 12 बजे के करीब हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास विपरीत दिशा से आ रही पुलिस छापेमारी दल की गाड़ी ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया इसके कारण बाइक पर सवार सहिया तारा भोक्ता एवं चालक घायल हो गया। महिला की हालत गंभीर होने के कारण हजारीबाग से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया । चालक का इलाज हजारीबाग हॉस्पिटल में किया जा रहा है। महिला से बात करने पर बताया गया कि सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके अलावा शरीर में अंदरूनी चोट आई है। महिला तारा भोक्ता पंदनवा टांड़ की रहने वाली है । महिला बड़कागांव हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के लिए आ रही थी। मामले को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन छापेमारे में निकली थी आने के दरमियान ब्रेक फेल हो गया और एक वाहन को बचाने के कारण, बाइक सवार लोगों को चोट आई है।

Spread the love