Punjab Gas Leak : लुधियाना में 11 लोगों की मौत, स्थानीय निवासियों का सांस लेना हुआ मुश्किल

States

पंजाब के लुधियाना में आज बड़ा हादसा हुआ. लुधियाना जिले के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक होने के कारण से 11 लोगों की मौत हो गई. ग्यासपुरा इलाके में किराना दुकान से जहरीली गैस लीक होने के कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में कई बेहोशी के हालत में हैं जिन्हें तेजी से अस्पताल में चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया है और साथ ही एंबुलेंस के साथ चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम को साइट पर बुलाया गया है. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. बताया जा रहा है कि गैस लिक के 300 मीटर के दायरे में लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है, जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र को खाली करना पड़ रहा है. पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम की मदद से लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में गैस लिक की घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची

हादसे के तुरंत बाद जांच करने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई गई है. इस हादसे को लेकर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि ग्यासपुरा में गोयल किराना स्टोर के पास गैस लीक हुई है. गैस लीक होने के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आए हैं. बता दें कि घटना में मृत लोगों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.