खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह को आज यानी 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अमृतपाल को मोगा पुलिस ने रोड़ेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर दी. बता दें कि अमृतपाल पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था और पंजाब पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
पंजाब पुलिस ने पहले ही अमृतपाल के कई साथियों को गिरफ्तार कर रखा है और उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस भी अमृतपाल को प्लेन से असम ही ले जा रही है. अमृतपाल पर एनएसए(NSA) लगा हुआ है.
अमृतपाल का सबसे करीबी पप्पलप्रीत पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
अमृतपाल सिंह का सबसे करीबी पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर रखा है. पप्पलप्रीत को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था. पंजाब पुलिस को उसने बताया था कि अमृतपाल कहां है इसकी जानकारी उसे नहीं है. इसके अलावा वो सरेंडर करेगा या नहीं ये भी उसे नहीं पता. पप्पलप्रीत ने बताया था कि दोनों 28 मार्च की रात को अलग हो गए थे.
क्या है पूरा मामला
अमृतपाल ने 23 फरवरी को अजनाला पुलिस स्टेशन में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ हमला बोल दिया था. जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हमले के बाद उसने कई मीडिया चैनलों को दिए गए इंटरव्यू में खालिस्तान अलग देश की मांग की थी. जिसके बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगी हुई थी.