“किसी का भाई किसी की जान” ने बीते कल यानी रिलीज के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $1.35 मिलियन डॉलर (11 करोड़ रुपए) की ओपनिंग की. वहीं, फिल्म ने भारत में लगभग 15.81 करोड़ की कमाई की. दोनों को मिला दें तो दुनियाभर में ओपनिंग डे पर कुल कमाई 27 करोड़ रुपए रही. किसी का भाई किसी की जान ने 4.5 मिलियन डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताहांत का लक्ष्य रखा है. हालांकि ये संख्या अधिकांश बाजारों में शुक्रवार को होने वाली ईद पर विचार करने की तुलना में कम है, भारत की तुलना में प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर है. किसी का भाई किसी की जान ने ब्रिटेन में पहले दिन अच्छा किया है, हालांकि उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में उतनी खास नहीं कर पाई है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ को अच्छी और बूरी दोनों प्रतिक्रियाएं मिल रही है. कोई इसे फ्लॉप बता रहा है तो कोई इंटरटेनिंग बता रहा है. खैर, अगर बात फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की करें तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर साल 2023 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर ‘पठान’ है जिसने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. जिसमें कई सितारे जैसे वेंकटेश, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, शहनाज गिल नजर आ रहें हैं.