राहुल गांधी के आगमन पर जुटी भीड़ ने ये साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी का जलवा आज भी कायम है

Politics States

Eksandeshlive Desk

गोड्डा : आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में कांग्रेस नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का गोड्डा जिला क्षेत्र में कई जगह आम जनता के साथ सीधा संबोधन हुआ । खुले हुए कार पर यात्रा के मध्य पोडैया हाट ,पांडू बथान ,गोड्डा ,पथरगामा , महगामा,ठाकुर गांगटी,सुंदर पहाड़ी प्रखंड के कुसुमा घाटी आदि जगहों पर  उन्होंने जनता  से रूबरू होते हुए उनको संबोधित किया । उन्होंने बताया  कि  कश्मीर से कन्या कुमारी तक की यात्रा मेरी 4000 किलो मीटर तक की हुई ।  हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर नफरत की दीवार को गिराया और  हमने प्यार की दुकानें खोली । उसी यात्रा के क्रम में मणिपुर आसाम ,झारखंड उड़ीसा बिहार के लोगों ने  हमे अपने अपने राज्य आने का आमंत्रण दिया । और हमने दूसरी यात्रा निकाल कर नफरत की दुकानें हटा कर मुहब्बत की दुकानें खोली उसी सिलसिले मे मैं आज झारखंड की जमीं पर अपनी न्याय यात्रा की टोली लेकर आया हु । प्रधान मंत्री , बीजेपी, और आरएसएस ने पूरे देश में  प्यार और एकता की जगह नफरत और हिंसा फैलाई है और इसीलिए मैं प्यार की दुकान खोलने के लिए कश्मीर से कन्या कुमारी तक  और मणिपुर से आसाम ,बिहार ,झारखंड, उड़ीसा पश्चिम बंगाल तक  भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कार्यक्रम बनाया   ताकि पूरे  देश से नफरत और हिंसा को मिटाकर प्यार की दुकान खोलकर देश में आपसी भाईचारा शांति और अमन का साम्राज्य कायम हो। किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी ने किसानों का साथ दिया और काले कानून को वापस लेने के लिए मजबूर किया । नोट बंदी की जीएसटी लगाया इससे क्या बेरोज गारो को रोजगार मिली ,मंहगाई बढ़ी गरीबों को कोई फायदा नही मिला । युवाओ को कोई रोजगार के अवसर नही मिले । एक बात अवश्य सुनने को मिली जब भी उन्होंने प्रधान मंत्री का नाम लिया उसमे सम्मान सूचक शब्दों को जोड़कर ही उनका नाम लिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी कहां। केंद्र सरकार पर देश में  राजनीतिक  आष्ठिरता फैलाने का आरोप लगाते हुए   पूरे देश का माहोल बिगाड़ने का आरोप  आर एस एस और बीजेपी पर लगाया । जगह जगह स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए उनसे बात चीत की । उनके साथ राज्य प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,जिलाध्यक्ष गोड्डा दिनेश प्रसाद यादव भी उनकी कार पर साथ साथ दिखे । कार्यकर्ताओं और समर्थको की भारी भीड़ उनके स्वागत में दिखी और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया ।