कोई भी पूर्व वार्ड कमिश्नर और कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वसूली न करें : भूषण भगत

Politics States

Eksandeshlive Desk

गुमला : मिशन बदलाव प्रतिनिधि मंडल ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर गुमला नगर में  प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में अवैध वसूली को लेकर मुलाकात किया और बताया कि आवास योजना में लाभुकों को जियो टैग और अन्य पैसा की स्वीकृति को लेकर निरन्तर आम गरीबों से उगाही जारी है।मिशन बदलाव टीम से बात करने के दौरान प्रसाशक दिलीप कुमार ने कहा कि आवास के नाम पर कोई भी बिचौलिए आते है तो कार्यालय में तुरंत आकर  शिकायत करें।मिशन बदलाव के भूषन भगत ने कहा कि कोई भी पूर्व वार्ड पार्षद और नगर परिषद के को भी कर्मचारियों को आवास योजना  का लाभुक बनने और  2एण्ड क़िस्त और अन्य क़िस्त दिलाने के  नाम पर पैसा न दे और कोई अगर पैसा की मांग करता ह तो मिशन बदलाव को संपर्क करें या नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को संपर्क कर सकते है।मिशन बदलाव जिला सचिव ने गुमला के साफ सफाई को लेकर गंभीरता से।लेकर कार्य करने को अवगत कराया।मिशन बदलाव नगर सचिव बिनय गोप ने फुटपाथ दुकान दरों के समस्याओं को लेकर डेली मार्केट टंगरा के पीछे फुटपाथ दुकानदारों के लिये जीएसशॉप निर्माणाधीन योजना को जल्दसे जल्द धरातल में उतारने को लेकर अवगत कराया।आज नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने वालों में मिशन बदलाव जिला सचिव सैयदा खातुन, नगर सचिव बिनय गोप, तबरेज आलम और जनक गोप उपस्थित थे।