नया संसद भवन बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को करेंगे. उद्घाटन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!” वहीं, अभी तक इस बयान पर भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है.
862 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है संसद भवन
बता दें कि नया संसद भवन तिकोने आकार है और यह भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. प्रदानमंत्री मोदी ने इस नए संसद भवन की आधारशिला 10 दिसंबर, 2020 को रखी थी. बता दें कि इस नए संसद भवन को रिकॉर्ड 28 महीने के समय में बनाया गया है. वहीं, इसे बनाने में 862 करोड़ रुपए का खर्च आया है.