28 मई को राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका दौरे पर ,इस यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में लेंगे भाग

Politics

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद अब राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और एक सप्ताह अमेरिका में रहेंगे. बता दें राहुल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. पिछली बार राहुल जब अमेरिका गए थे तब वे काफी चर्चा में रहे थे.राहुल 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 29 और 30 मई को प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे.

पहले 31 मई को जाने वाले थे रहुल

हालांकि पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि राहुल 31 मई को अमेरिका जाएंगे और 10 दिन वहीं रहेंगे. लेकिन अब इसमें बदलाव किए गए और अब राहुल 28 मई को ही अमेरिका जाएंगे.

नरेंद्र मोदी भी जाएंगे यूएसए

बता दें इस बीच अगले महिने यानी 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूएस दौरे पर जाने वाले हैं. बीते सप्ताह विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार-यूएसए में पीएम मोदी की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन करेंगी. पीएम मोदी के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था व्हाइट हाउस में की जाएगी.