sunil Verma
भारी संख्या में लोकहित अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हुए शामिल
रांची: राजभवन के समक्ष तीसरा मोर्चा प्रदेश संयोजक पूर्व मंत्री लालचंद महतो के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन सोमवार को किया गया । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू के निदेर्शानुसार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा लोकसभा प्रभारी मो. अजहर आलम, प्रदेश मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा प्रभारी कुंज बिहारी साहू एवं रांची जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में लोकहित अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना में शामिल हुए । प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ने कहा कि तीसरा मोर्चा के माध्यम से ईवीएम हटाओ , पेपर से चुनाव कराओ का मांग करते हैं । प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा लोकसभा प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिले । इस मांग का समर्थन करते हैं। प्रदेश मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने कहा कि नि:शुल्क शिक्षा और चिकित्सा को अनिवार्य घोषित करना होगा। राँची जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि परिसीमन आयोग का रिपोर्ट लागू करना होगा।धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामबिलास साहू , मुकुल नायक,देवपुजन ठाकुर,रेणु देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें ।