Eksandeshlive Desk
बासुकीनाथ (दुमका): श्रद्धा, आस्था और भक्ति के संगम राजकीय श्रावणी मेला 2025 के पहले 9 दिन सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुके हैं। इस अवधि में देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने कठिन यात्रा तय कर बाबा बासुकीनाथ धाम में गंगाजल से जलार्पण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुमका जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, खोया-पाया केंद्र और यातायात नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं, जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
धाम परिसर इन दिनों गंगाजल से भरे कमंडलों, हर हर महादेव के जयकारों और केसरिया वस्त्रधारी श्रद्धालुओं से सराबोर है। भक्तगण कड़ी अनुशासन और आस्था के साथ कतारबद्ध होकर बाबा को जलार्पित कर रहे हैं। कई श्रद्धालु रातभर पैदल यात्रा कर सुबह बाबा के दरबार में हाज़िर हो रहे हैं।
मेला क्षेत्र में भक्ति के साथ-साथ स्थानीय बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। श्रद्धालु प्रसाद, पूजा सामग्री और स्मृति चिह्नों की खरीदारी कर बासुकीनाथ की स्मृतियाँ कैमरे में कैद करते हुए इस वादे के साथ लौट रहे हैं कि अगले वर्ष पुनः बाबा के दर्शन के लिए जरूर आएँगे।