Eksandeshlive Desk
बरकट्ठा : प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बरकट्ठा डीह हरिजन टोला राम क्लब निवासी समाज सेवी मनोज दास के बड़े भाई राजकुमार दास 45 वर्ष का बीते दिनों ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। वहीं श्राद्धकर्म में पूर्व विधायक बरकट्ठा सह झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव सम्मलित होकर स्व राजकुमार दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आत्मा की शांति के लिए कामना किया। मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि राजकुमार दास की मौत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। खासकर युवाओं के लिए वह प्रेरणास्रोत थे। अपने प्रखंड स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ी के साथ साथ मैच रेफरी के लिए अहम भूमिका निभाते थे। उनकी कमी हर युवाओं को खलेगी। मौके पर गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।