Eksandeshlive Desk
रांची : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के द्वारा वासुदेव प्रसाद अमित कुमार और स्वर्गीय अंता देवी के सौजन्य से सदर अस्पताल में स्थाई प्याऊ का निर्माण किया गया, जिससे की अस्पताल परिसर में मरीज के साथ आए हुए उनके परिजनों को ठंडा पानी की सुविधा मिल सके।इस स्थाई प्याऊ का उद्घाटन सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने नारियल फोड़कर एवं पूजा- अर्चना कर की। एवं लड्डू प्रसाद का भोग लगाया गया। इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा किए जा रहे हैं जनसेवा कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा सदर अस्पताल में स्थाई प्याऊ का निर्माण होने से मरीजों एवं सभी लोगों को शुद्ध पीने का ठंडा पानी मिलेगा, उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है जल है तो कल है।
इस अवसर पर सदर अस्पताल के डॉ विमलेश सिंह (ड्यूटी सुपरीटेंडेंट) मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल भी मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर शाखा द्वारा सदर अस्पताल मे बच्चों के बीच मिठाइयां एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, प्रादेशिक उपाध्यक्ष अलका सरावगी, रांची शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, शाखा सचिव उर्मिला पाड़िया, प्रीती बंका, प्रीती पोद्दार,छाया अग्रवाल,संगीता गोयल, मंजू केडिया, कुसुम पटवारी, सीमा पोद्दार, स्वर्णालता जैन, रेखा जैन, सुनीता सरावगी, करुणा अग्रवाल, उषा सोंथालिया, मंजू तुलस्यान, इन सभी बहनों का सहयोग रहा। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने भी मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा चलाए जा रहे हैं कल्याणकारी कार्यों की सराहना की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।