राज्य के लिए गौरव की बात

360° Education States


आईसीएआर – जेआरएफ परीक्षा 2023 में सफल हुए मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला के विद्यार्थी

रांची: मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला के सत्र 2019-23 में अध्यनरत 28 छात्रों में 21 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आईसीएआर – जेआरएफ परीक्षा 2023 में सफलता का परचम लहराया हैं । राष्ट्रीय स्तर की यह जेआरएफ परीक्षा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष आयोजित की जाती हैÑ। यह परीक्षा कृषि एवं सम्बद्ध विषयों में स्नातक प्राप्त छात्रों को स्नाकोत्तर (पीजी) में दाखिला प्राप्त करने हेतु आयोजित की जाती है। इस वर्ष नेशनल लेवल पर पहले सौ रैंक में काँलेज के सत्र 2019-23 के 21 सफल छात्रों में सौर्य दत्ता ने 5 वाँ, स्नेहासा चटर्जी ने 37 वाँ, सुकृति मंडल ने 78 वाँ, अंजली शर्मा ने 79 वाँ एवं मो सदिक अंसारी ने 85 वाँ रैंक प्राप्त किया है। इसके पूर्व 2017-21 सत्र में 7 एवं 2018-22 सत्र के 5 विद्यार्थियों ने इस नेशनल परीक्षा में अच्छे रैंक प्राप्त कर भाकृअनुप – केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई एवं अन्य नेशनल लेवल के संस्थानों दाखिला प्राप्त कर चुके है। बीएयू अधीन संचालित यह राज्य का एकमात्र काँलेज हैं, जिसने चंद वर्ष में ही नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई हैं । विद्यार्थियों के इस सफलता पर अधिष्ठाता वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, सह-अधिष्ठाता डॉ एके सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ प्रसान्त जना, डॉ तसोक लिया, डॉ गुलशन, डॉ विसडम, डॉ वीरेन्द्र सिंह, डॉ स्टेंजीन गावा, डॉ मनमोहन, डॉ कस्तूरी चट्टोपाध्याय, डॉ. रोहितास यादव एवं डॉ हफिफ रोशन ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है ।