राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची के बड़ा तालाब की सफाई के लिए मशीन खरीदने के दिए निर्देश

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil

रांची : रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने शनिवार को बड़ा तालाब का निरीक्षण किया। तालाब का पानी दूषित होने पर उन्होंने रांची के उपायुक्त को मौके पर बुलाया और इसे अविलंब ठीक करने को कहा। इस तालाब की गंदगी को साफ करने के लिए जो मशीन की आवश्यकता है वह रांची नगर निगम के पास उपलब्ध नहीं होने की बात कही गयी। रक्षा राज्य मंत्री ने मौके पर सीसीएल के सीएमडी से बात कर सीएसआर फंड से सफाई करने वाली नई मशीन उपलब्ध कराने को कहा। इसकी कीमत छह से सात करोड़ रुपये है। इसे सीएमडी ने तुरंत स्वीकार कर अविलंब देने की बात कही। मंत्री ने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को कहा कि जल्द कागजी प्रक्रिया पूरा कर सीसीएल के सीएमडी को दें ताकि यह मशीन खरीदी जा सके। इस दौरान मंत्री रांची झील समिति बचाओ अभियान समिति के लोगों से भी मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए।इस मौके पर पूर्व सांसद अजय मारू, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, चुन्नू मिश्रा, मुकेश ,नंदू अरोड़ा, अमन जयसवाल सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि बड़ा तालाब के बदबू से लोग परेशान हैं। इसे लेकर लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारी भी लगातार तालाब की साफ-सफाई के लिए प्रयासरत हैं।