Eksandeshlive Desk
पिपरवार: राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का चैंपियन बनने वाली टीम और उप विजेता बनी महिला टीम को बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया। परेड ग्राउंड में सभी शिक्षकों और स्कूली बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी बैडमिंटन खिलाड़ी का स्वागत किया वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव रंजन झा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी बचरा डीएवी की टीम अपना परचम लहराएगी। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बचरा डीएवी की टीम ने नीरजा सहाय डीएवी स्कूल की टीम को 2-0 से हराकर इस चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में छात्र वर्ग में प्रियांशु कुमार तिवारी, अनीश कुमार, पीयूष तिवारी और आसिफ असलम ने बेहतर प्रदर्शन किया। छात्रा वर्ग में प्रगति कुमारी, प्रियांसी कुमारी, अंजली कुमारी और सुभांति कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट चैंपियन का खिताब जीतने वाली बचरा डीएवी की टीम पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए दिल्ली जाएगी। प्रियांशु को मिला बेस्ट प्लेयर का अवार्ड बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कुमार तिवारी को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को लेकर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया था। इस अवसर पर वरीय शिक्षक आरबी प्रसाद, एसके पांडेय, अमित घोषित, खेल शिक्षक एडी यादव, प्रेमसागर, महिला शिक्षक आर आर दता, आभा खन्ना, एस डे, यूनियन प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी, अभय कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।