आशुतोष झा
काठमांडू: अयोध्या में संपन्न राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संपूर्ण नेपाल में दीपोत्सव मनाया गया। दूसरे दिन मंगलवार को भगवान श्रीराम की ससुराल जनकपुरधाम में दीपोत्सव मनाया जा रहा है तथा इस अभ्यन्तर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे है। नेपाल की आर्थिक नगरी बीगंज में सोमवार को लोगों ने घर-घर दीप जलाकर प्रभु राम में अपनी आस्था और निष्ठा प्रदर्शित की। बीरगंज में माईस्थान (गहवा माता) मंदिर के आगे सवा लाख दीप प्रज्जवलित किए गए। इस अवसर पर नेपाल सरकार के खाद्य, आपूर्ति तथा वाणिज्य मंत्री रमेश रिजाल भी मौजूद थे। गौर, कलैया, जीतपुर, सिमरा, जनकपुर, बर्दिया सहित सम्पूर्ण तराई क्षेत्र में दीपोत्सव का पर्व उमंग और उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के संयोजक संजय शर्राफ तथा अगुआ सच्चिदानंद दूबे ने बताया कि दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के पूर्व बीरगंज में अहले सुबह से कन्याओं, महिलाओं तथा युवकों ने भव्य झांकिया निकाली तथा शाम 6 बजे से ही दीप जलाए जाने लगे। राजधानी काठमांडू में तराई- मधेश की अपेक्षा ऊत्साह कम देखा गया किन्तु लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते अघा नहीं रहे थे। गौर में समाजसेवी तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) के प्रमुख नेता रेवन्त झा के नेतृत्व में झांकी निकाली गयी।