KETU SINGH
रजरप्पा: कांग्रेस पार्टी की मजबूती एवं विस्तार वादी नीति के मद्देनजर एक अहम बैठक रांची रोड स्थित होटल यस रेस्टोरेंट में रामगढ़ जिला अध्यक्ष अजीत करमाली की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश सचिव ताहिर अली की उपस्थिति में संपन्न हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य युवा कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक मजबूती एवं पार्टी का विस्तार है, जिससे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं की विचारधारा एक- एक व्यक्ति तक पहुंच पाए, इसी कड़ी में अध्यक्ष के आदेशानुसार 2 विधानसभा क्षेत्र मांडू एवं रामगढ़ के विधानसभा कमेटी, प्रखंड कमेटी सत्यापन सूची प्रदेश कमेटी को भेजी जाएगी। मौके पर सिंको खान, उत्तम कुमार, जियाउल अंसारी, अभिमन्यु कुमार, आजाद कुमार, विक्की सागर, रोहन कुमार, राहुल सागर, संजू गुप्ता, अजय सागर, सुनील कुमार, हसन अंसारी, आजाद खान आदि उपस्थित थे.
