KETU SINGH
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान अंतर्गत रामगढ़ जिला के कारागार में रह रहे कैदियों को टी०बी० के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से टी०बी० जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कारागार के सभी कैदियों की टी०बी० की जांच की गई।
मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डां० स्वराज ने टी०बी० मुक्त भारत के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि भारत को 2025 तक टी०बी० मुक्त कराना है। जिसमें सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित हो इस हेतु टी०बी० के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ० स्वराज ने टी०बी० के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टी०बी० का बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक हवा के माध्यम से फैलता है और यह हमारे फेफड़े को प्रभावित करता है। साथ ही शरीर के अन्य अंगों को भी संक्रमित कर सकता है। अगर समय से व्यक्ति टी०बी० का इलाज नहीं कराया गया तो वह अपने आस-पास के कम से कम 10-15 स्वस्थ्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण जैसे दो हफ्ते से अधिक खांसी, सप्ताह बुखार आना, भुख ना लगना, वजन कम होना,बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, मधुमेह रोग,तथा एच०आई०वी० से संक्रमित होना इत्यादि हो तो उसे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच करानी चाहिए। टी०बी० की जांच एवं इलाज पूर्ण: निशुल्क है।
वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टी०बी० के मरीजों को निश्चय पोषण योजना अंतर्गत हर माह ₹500 दिए जाते हैं इसके अतिरिक्त जिला टी०बी० विभाग के प्रयास से निक्षय मित्र द्वारा पोषण युक्त सामग्री पैकट भी दिया जाता हैं। आज भी समाज में टी०बी० को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं लोग बीमारी को छुपाते है। डां स्वराज ने बताया कि हमारे ज़िले में टी बी जांच हेतु सीबीनेट,टूनेट एवं माइक्रोस्कोपी एवं एक्सरे कि सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क उपलब्ध है। जिससे मरीजों का जांच कर समय से इलाज हो सके।
कार्यक्रम के दौरान जेलर, जेल के सभी कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सही अन्य उपस्थित थे।