Ketu Singh
रामगढ़: रामगढ़ शहर के सुभाष चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस की 128 वी जयंती मनाई गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व महिंद्र सिंह गांधी के परिवार की और से सुभाषचंद्र बॉस की 128 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। मौके पर मौजूद स्व महिंद्र सिंह गांधी के पुत्र बन्नी गांधी ने कहा सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा। इनकी विचारधारा से आज भी लोगों को प्रेरणा मिलती है जो पूरे भारत के नागरिकों को मज़बूत बनाती है और देश के लिए मर मिटने को लेकर एक ऊर्जा प्रदान करती है। आज भी हम सुभाषचंद्र बोस को याद कर रहे और हर वर्ष करते रहेंगे। मौके पर रामगढ़ ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक श्रीमती ज़ोया परवीन, ज़िला के वरीय उपाध्यक्ष बन्नी गांधी, कमल बागड़िया, जगजीत सिंह सोनी, बलराम साहू, जय कुमार अग्रवाल, मो आशिक़, शमीम जावेद, विल्सन फ़्रांसिस, अजमल हुसैन, डॉ राजेश खंडेलवाल, ओम प्रकाश खंडरवाल,राजू सोमया, सुमित कुमार, ऋषिकेश, धन्यमशी, चंदन कुमार,सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।