राममय हुआ पिपरवार कोयलांचल

Religious

बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में महाआरती का आयोजन

Eksandeshlive Desk

पिपरवार: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की खुशी में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र पूरी तरह से राम में हो गया है। पिपरवार में चारों तरफ भगवान श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे हैं, भगवा झंडा से पूरा पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र को सजा दिया गया है। अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिपरवार क्षेत्र के बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महाआरती के मुख्य यजमान के रूप में महाबीर साव ने भगवान की पूजा अर्चना के बाद महाआरती की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे दल बल के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा की। इस अवसर पर विहिप के पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल, सुनील कुमार साव, रवीन्द्र कुमार सिंह, नंदकिशोर कुमार, दीपक केशरी, मुकेश राणा, पप्पु सोनी, मुकेश कुमार, मिथुन कुमार सिंह, सीसीएल सीकेएस के सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य एसके चौधरी, आरसीएमएस के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव सतीश कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, भीम प्रसाद मेहता समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर और राम जानकी मंदिर परिसर में अयोध्या मंदिर में किया जा रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण उपस्थित श्रद्धालुओं को दिखाया गया।