रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, अखाड़ों व समितियों को मिला सख्त निर्देश

Religious States

Eksandeshlive Desk

गारू/लातेहार:  बारेसांढ़ थाना परिसर में थान प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस व शोभा यात्रा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गयी। अजीत कुमार ने कहा कि शौर्य प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के साथ पेयजल , सफाई और प्रकाश का व्यवस्था करना अति आवश्यक है। उन्होंने जुलूस व शोभा यात्रा में किसी भी प्रकार का भड़काऊ व विवादित गीत नहीं बजाने एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपित्तजनक पोस्ट ना करने की हिदायत दी है। ऐसा करने पर संबंधित अखाड़ा व समिति पर कार्रवाई की भी बात कही है उन्होंने सभी अखाड़ों और समितियों को जुलूस निकालने से पहले लाइसेंस के लिये आवेदन देने का निर्देश दिया है। इस मौके पर उपप्रमुख रामदास यादव , विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव , सेवानिवृत शिक्षिका विक्टोरिया एक्का , सदर मोजाहिर अंसारी , कृष्णा प्रसाद , विजय सिंह , कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।