अजय राज
चतरा: प्रखंड के रामपुर पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया महजबी प्रवीण, पंचायत समिति सदस्य सह मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, सीओ नित्यानंद दास,बीडीओ अजय कुमार दास, मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल इमाम, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि कासिफ रजा सहित कई गणमान्य लोगों के द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर शिविर में अबुआ आवास, मनरेगा योजना व जॉब कार्ड, आधार, राशनकार्ड, दीदी बाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन, वन विभाग, जमीन लगान तथा म्यूटेशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिजली विभाग, स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग, बैंक, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग आदि के स्टॉल लगाकर लोगों के आवेदनों का निपटारा किया गया। शिविर में ऑन स्पॉट दीदी बाड़ी योजना के 3, पशुधन बकरा विकास के 19, बतख चूज़ा के 37, बॉयलर कुकुट के 2, दस गाय योजना के 2, पांच गाय योजना के 3, दो गाय योजना के 1 लाभुको का आवेदन स्वीकृत करते हुए योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावे शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के द्वारा मुनवा देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 4 लाख का चेक प्रदान किया गया । शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवों व कस्बों से काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए तथा अपना आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा किए जिसका जांचोपरांत ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर में अबुआ आवास योजना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया तथा सबसे अधिक आवेदन लोगों के द्वारा इस योजना को हीं लेकर जमा किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को कितना लाभ मिल रहा है इस सवाल के जवाब में मुखिया प्रतिनिधि कासिफ रजा ने कहा की निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिल रहा है। झारखंड सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पूरे राज्य में तीसरी बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां सरकार का पूरा सिस्टम खुद चलकर गांव में शिविर के माध्यम से लोगों के बीच योजना का लाभ पहुंचा रहा है। लोगों में अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा कूप योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम आदि कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा ताकि उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके। इस मौके पर टंडवा मुखिया किशोर यादव, सिजुआ मुखिया सुरेंद्र कुमार दास, सिद्दकी मुखिया सुरेश राम, मुजीब इमाम, दामोदर चंद्रवंशी, जगदीश यादव, चंदन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।