रांची के दिनेश कुमार का डीआईजी के पद पर पदोन्नति

360° Ek Sandesh Live

jamil

Ranchi : गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद रांची के दिनेश कुमार का आइटीबीपी पूर्वी सीमांत मुख्यालय लखनऊ में डीआईजी के पद पर पदोन्नति के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रांची के डीआईजी मंधीर एक्का सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दिनेश कुमार के पिता सरयू प्रसाद रांची के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जो जिला एवं सेशन जज रह चुके हैं तथा उनके छोटे भाई अनूप कुमार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है। दिनेश कुमार कि इस उपलब्धि पर रांचीवासीयों के बीच काफी हर्ष देखा गया। उनके बारे में बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जमील अख्तर ने बताया कि उनके अंदर देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है जिसके कारण ही वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट होने के बाद भी अपनी सेवा अर्ध सैनिक बल में देने के लिए 1997 में आईटीबीपी को ज्वाइन किया था, जिसके कारण वे रांची के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बारे में खास बातचीत करने पर इंस्पेक्टर एहतेसाम ने बताया कि अपनी सेवा के दौरान वे रांची के 40वी वाहिनी में कमांडेंट के पद पर अपना योगदान दे चुके हैं तथा यूनाइटेड नेशन शांति मिशन में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।