Eksandesh Desk
रांची: राजधानी रांची के कडरू स्थित खाद्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली से गरीबों को मिलने वाले अनाज को ठिकेदार के द्वारा कालाबजार किये जाने का आरोप लगा है। कडरू गोदाम में काम करने वाले मजदूरो ने ठिकेदार के उपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि माह दिसम्बर का 36 सौ क्विटल अनाज की कालाबजार किया गया। वही मजदूरी का पैसा मांगा पर ठिकेदार के द्वारा धमकी दी जा रही है। मजदूरों का कहना है कि ठिकेदार ने दिसम्बर माह का मजदूरी देने से मना कर दिया है। गरीबों को अनाज को ठिकेदार के द्वारा मार्केट में कालाबजारी किये जाने की पुरी संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।