रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने दायर की नई याचिका

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री के आरोप में जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने रांची पीएमएएलए कोर्ट में एक नई याचिका गुरुवार को दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में पीएलएमए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आदेश दें कि वह हाई कोर्ट के अधिवक्ता हिमांशु मेहता का बयान मुहैया कराए।

मेहता का बयान ईडी के अनरिलाइड दस्तावेजों में से एक है और ऐसे कुल 49 अनरिलाइड दस्तावेज हैं, जो ईडी की जांच का हिस्सा हैं। ईडी ने अभी तक छवि रंजन को मेहता का बयान उपलब्ध नहीं कराया है। इससे पहले कोर्ट ने छवि रंजन के पक्ष में आदेश जारी करते हुए ईडी को कहा था कि वह अनरिलाइड दस्तावेज रंजन के साथ साझा करें।

Spread the love