Kamesh Thakur
रांची: खेलगांव थाना क्षेत्र के पेरतोल गांव के एक निमाणाधीन मकान मे रहकर साईबर ठगी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साईबर अपराधियों में मनोरंजन कुमार, निकु कुमार और अखलेश कुमार बिहार के नालंदा के रहने वाले शामिल है।
रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खेलगांव थाना क्षेत्र के पेरतोल गांव मे एक निमार्णाधीन मकान के रहकर साईब ठगी किया जा रहा है। इस सूचना के बाद साईब डीएसपी श्रीनिवास के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में टाटीसिल्वे थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि. चुडामणि टुडू पुअनि.मिन्दु भारती,पुअनि. पंकज कुमार, साईबर थाना पुअनि.राहुल कुमार मिश्रा, सअनि० युधिछिर महतो को शामिल किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोरंजन कुमार, निकु कुमार, अखलेश कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 06 आईफोन,06 स्मार्ट फोन,09विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड,फर्जी बैंक खाता,चेक बुक,एक मारूती कार सहित कई सामान बरामद किया।
गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा रिलायंस फाइनेन्स कम्पनी के नाम पर लोन देने तथा डॉक्टर अपाइंटमेंट, बैंक कस्टमर केयर, फ्लिपकार्ड कस्टम केयर आदि विभिन्न प्रकार से एप बना कर लोगों से साईबर ठगी करते थे।