Eksandeshlive Desk
रांची : शहर के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद पुलिस के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। इस मामले को लेकर आईजी अखिलेश झा ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से बात की और सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। स्कूटी सवार युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे
उल्लेखनीय है कि रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। मनचले सुबह सात बजे से सुनसान गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं। इस डर से बच्चियों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाने भी गये थे लेकिन कोई कारवाई नहीं की गयी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक स्कूटी पर सवार मनचला लड़कियों के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है। मनचलों ने छात्राओं से कहा है कि हम रोज आयेंगे। इससे लड़कियां स्कूल आने से डर रही हैं।
बेटियों की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं : संजय सेठ
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को रांची राजधानी के एक स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि मनचलों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। साथ ही सवाल किया कि प्रशासन कब जागेगा? सेठ ने कहा कि राजधानी के लिए इससे शर्मनाक और घृणित कुछ और नहीं हो सकता। यह पूरी व्यवस्था के लिए चुनौती है। रांची में पूरे झारखंड की बेटियां भी पढ़ाई और रोजगार के लिए आती हैं। आज इनकी सुरक्षा को लेकर हर अभिभावक चिंतित हैं। रांची पुलिस इन क्षेत्रों की गश्त और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रशासन स्कूल कॉलेज के पास पुलिस ग्रस्त तेज हो। गश्ती पुलिस सिर्फ चौक चौराहा पर खड़ा होकर अपनी ड्यूटी पूरी न करें। प्रशासन सिर्फ बैठकर खानापूर्ति करने में लगे हैं और बेटियां राह चलते शर्मसार होती हैं। कहां है शक्ति कमांडो, सब हवा-हवाई अधिकारियों के निर्देश का भी पालन नहीं हो पा रहा है। यह कैसी व्यवस्था। सेठ ने कहा कि राजधानी में ऐसी हरकत करने वाले की 24 घंटे में गिरफ्तारी के साथ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झारखंड पुलिस ऐसे सभी क्षेत्रों को चिह्नित कर बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करें।