रांची नागरिक समिति ने धूमधाम से लोहड़ी मनाई

Religious

Eksandeshlive Desk
रांची: रांची नागरिक समिति के तत्वावधान में बड़ालाल स्ट्रीट अपर बाजार के मुहाने पर लोहड़ी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, प्रेम काटारुका, राजेंद्र सरावगी, पवन मंत्री, मंगल मुरारी, कमल जैन, शैलेश अग्रवाल, सुभाष जैन, पूनम आनंद, सुरेश अग्रवाल, विजय खन्ना, मदन सेन कुजारा, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, गगनदीप सेठी, कृष्ण अग्रवाल, झारखंड चेंबर आॅफ कॉमर्स पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा उपस्थित थे। समारोह के पूर्व इस आयोजन में शामिल लोगों ने स्व.अशोक नागपाल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांसद संजय सेठ ने कहा कि अशोक नागपाल पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उन्होंने जो योगदान पार्टी को एवं सामाजिक कार्य के रूप में जो दिया है वह स्मरणीय है। विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज बहुत गर्व है कि आज उनके बेटे संदीप नागपाल ने इस परम्परा को जारी रखा और समाजिक कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास का है हम सभी आज लोहड़ी पर में सम्मिलित हुए हैं यह हम सबों का सौभाग्य है उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा की नागपाल जी अक्सर कई समाजिक कार्यों में शामिल होकर अपनी सहभागिता देते रहे हैं। इस अवसर आये हुए लोगों ने समिति के सचिव संदीप नागपाल के साथ लोहड़ी को प्रज्जवलित कर अग्नी का परिक्रमा करते हुए तिलकुट रेवड़ी मूंगफली का प्रसाद ग्रहण किया। कमल केडिया ,कुलदीप सिंह दीपक,शंभू प्रसाद एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो : लोहड़ी

Spread the love