Eksandeshlive Desk
रांची : अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा रांची नगर निगम क्षेत्र में झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना अंतर्गत वार्ड संख्या – 36, 37 एवं 38 में आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा वार्ड -36 सामुदायिक भवन, गिरजा टोली, अटल क्लिनिक, डिबडीह में आयोजित शिविर में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं/ कर्मियों को पावती एवं सत्यापन सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये साथ ही उपस्थित VLE को त्वरित गति से लाभुकों का आवेदन Online करने हेतु निर्देश दिया गया।
साथ ही राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय, मौसीबाड़ी धुर्वा के समीप आयोजित शिविर में आँगन बाड़ी सेविका द्वारा प्राप्त आवेदनों का रजिस्टर में संधारण नहीं किये जाने एवं पावती नहीं देने के सम्बन्ध में त्रुटि पाई गई साथ ही सम्बंधित महिला पर्यवेक्षिका द्वारा सतत् पर्यवेक्षण नहीं किये जाने हेतु आँगनबाड़ी सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका के स्पस्टीकरण निर्गत करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण
अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची, श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा वार्ड – 38 सामुदायिक भवन, आदर्श नगर, धुर्वा में निरीक्षण के क्रम में सम्बंधित आँगन बाड़ी सेविका को योजना एवं क्रियान्वयन की पूर्ण जानकारी नहीं होने के सम्बन्ध में सम्बंधित महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा।
किसी भी परिस्थिति में लाभुकों को परेशानी ना हो
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा शिविर कर्मियों को बताया गया कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, शिविर से सम्बंधित सभी दायित्वों का निष्पादन जिम्मेवारी पूर्वक करें एवं किसी भी परिस्थिति में लाभुकों को परेशानी ना हो तथा शिविर से सम्बंधित सभी पंजियों एवं पावती के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।
इस भ्रमण क्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची, श्री रविशंकर मिश्रा भी उपस्थित रहें।