Eksandeshlive Desk
रांची : द सर्वाइवल बॉस रियलिटी शो का आडिशन को आॅड्रे हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अफगानिस्तान की अभिनेत्री फिरदौस खान ने कहा कि पूरे देश के प्रतिभा जो छोटे-छोटे गांव में रहते हैं उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसे एक मुकाम देना ही इसका मकसद है। इसी क्रम में झारखंड में 14और 15 जनवरी को आॅड्रे हाउस में आॅडिशन होगा। इस आॅडिशन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसके लिए वह 91422 48625 और 6 200577897 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस आॅडिशन में सिंगिंग ,डांसिंग और एक्टिंग के वैसे बच्चे जिनमे प्रतिभा है वह इस आॅडिशन में भाग ले सकते हैं। मौके पर बोलते हुए रानी राय एक्टर एंड डांसर झारखंड ने कहा कि जिस बच्चे में टैलेंट है ,वह जाकर अपनी प्रतिभा का यहां आॅडिशन में दिखा सकते हैं । रिपु सूदन साहू ने कहा कि यह आॅडिशन देश के हर एक राज्य में आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें कि पूरे देश की ऐसी प्रतिभा जो आर्थिक या गरीबों के कारण प्रतिभा होते हुए भी दिख नहीं पाते हैं। वह इस प्लेटफार्म पर जाकर अपना प्रतिभा दिखा सकते हैं। झारखंड आॅडिशन से चुने गए 20 लोगों को मुंबई में 8 दिन का आॅडिशन होगा जहां वह अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विजेता प्रतिभागी को 10 लख रुपए का इनाम दिया जाएगा साथ ही साक्षात एंटरटेनमेंट और सर्वाइवल बॉस के द्वारा ओटीटी में वैसे लोगों को काम दिया जाएगा इसके अलावा जितने भी 20 प्रतिभागी जो झारखंड से चुनकर जाएंगे उन्हें आगे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा उन्हें भी ओटीटी पर काम दिया जाएगा। आॅल इंडिया सर्वधर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक इम्तियाज अहमद नजमी और द सर्वाइवल बॉस के फिरदौस खान के बीच एक एमओयू हुआ है जिसमें पूरे झारखंड में जितने भी आॅडिशन होंगे यह दोनों साथ में मिलकर करेंगे ।इनका अगला एडमिशन जमशेदपुर में होगा । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिरदौस खान, शाहिद कमर, रेहान अली प्रोड्यूसर, ऋषभ सिंह झारखंड मैनेजर, मुन्ना खान,जानकी मुन्नी ,रानी राय ,मोहम्मद मिनहाज खान, शाहिदा कमर, असगर समेत कई लोग मौजूद थे।