Eksandeshlive Desk
टीम राजमहल और बेतला के बीच महामुक़ाबला
रांची: रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का सेमीफाइनल मुक़ाबला आज मंगलवार को सीसीएल गांधीनगर के ग्राउंड में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में राजमहल और बेतला की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को सुबह 9:30 बजे सीसीएल गांधीनगर स्टेडियम में खेला जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सन्तोष गंगवार मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच राजमहल और दलमा के बीच खेला गया। यह मैच काफी कांटे का रहा, जिसमें राजमहल ने 1-0 से जीत हासिल की। मैच का एकमात्र गोल दलमा के एक खिलाड़ी के आत्मघाती गोल से हुआ, जिसने राजमहल को फाइनल में पहुंचा दिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राजमहल के मोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में मुख्य अथिति के रूप में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से दिया।
दूसरा सेमीफाइनल बेतला और झुमरा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेतला की टीम ने झूमरा को 1-0 से हराया। झुमरा की ओर से दूसरे हॉफ में नूतन तिर्की ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने संयुक्त रूप से दिया। सेमी फाइनल मैच में अतिथि के रूप में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मुर्मू, अतिथियों के रूप में सीसीएल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक गुप्ता, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप, डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य पीके झा, पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सन्तोष कुमार महतो, महिला नेत्री परी पासवान, हाईकोर्ट की अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य, समाजसेवी पिंकी यादव, रिंकी यादव, सीडब्ल्यूसी हजारीबाग की चेयरपर्सन रुपा कुमारी, एक्ट्रेस नमिता सिंह, रेखा पाठक, मारिआ सहाब मुख्य रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, संयुक्त सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह और कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिन्हा, आरजे अरविंद, मोनू कुमार, चन्दन भट्टचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।