रांची पुलिस की कोशिश रंग लाई, अब डायल-112 के क्यूआर कोड से करें शिकायत

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची में महिला सुरक्षा के मद्देनजर और एटीएम संबंधी अपराध की रोकथाम एवं त्वरित कार्रवाई के लिए डायल-112 का क्यूआर कोड बनाया है। डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता और ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को संयुक्त रूप से क्यूआर कोड का विमोचन किया।
डीआईजी ने बताया कि इस क्यूआर कोड जिला के सभी ऑटो, ई-रिक्शा और नगर निगम के सभी बसों पर चिपकाया जायेगा। इसे महिला आसानी से स्कैन कर डायल-112 में छेड़खानी संबंधी और अन्य शिकायत दर्ज कर सकेंगी। इसी प्रकार एटीएम संबंधी धोखाधड़ी या साईबर अपराध की सूचना और शिकायत के लिए क्यूआर कोड बनाया गया है। इसे शहर के सभी एटीएम में चिपकाया जायेगा। इससे सभी लोग आसानी से आवश्यकता पड़ने पर स्कैन कर डायल-112 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस प्रकार इन क्यूआर कोड की की व्यवस्था के माध्यम से डायल-112 को और अधिक प्रभावी बनाया गया है ताकि लोग आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज कर सके एवं उनको त्वरित सहायता मिल सके। ज्ञात हो कि डीजीपी और आईजी अभियान के निर्देश पर क्यूआर कोड बनाया गया है।