रांची ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान दौरान 34 लोग पकड़े गए

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची मे शराब पीकर वाहन चलाने वाले हो जाये सावधान। रांची के ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूध चारों थानों ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान अलग-अलग जगह पर चलाया हैं। इस अभियान दौरान पिछले तीन दिनों में 34 लोगों को पकड़ा। अभियान के क्रम में 22 दिसम्बर को 14, 23 दिसम्बर को 10 और 24 दिसम्बर को 10 लोगों को कुल 34 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन के चालक शामिल हैं।
ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। एसपी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त करेगी।