रणजी ट्रॉफी : मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से बंगाल ने गुजरात को 141 रन से हराया

Sports

Eksandeshlive Desk

कोलकाता : ईडन गार्डन्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर बंगाल को लगातार दूसरी जीत दिलाई। शमी ने मंगलवार को 5 विकेट लेकर 38 रन दिए, जिससे बंगाल ने गुजरात को 141 रन से पराजित किया। 35 वर्षीय शमी ने पहली पारी में भी 3 विकेट लेकर 44 रन दिए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी ने एक बार फिर साबित किया कि वह अब भी भारत के सबसे प्रभावशाली तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। हालांकि, बेहतरीन फॉर्म के बावजूद शमी को हाल के महीनों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची से बाहर रखा गया है। उन्हें न तो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बहु-दिवसीय मैचों के लिए चुना गया था और न ही आगामी दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज़ के लिए।

उत्तराखंड के खिलाफ जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी : चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी ने पूरा आईपीएल सीज़न खेला था और फिर दलीप ट्रॉफी में ईस्ट ज़ोन का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि, नॉकआउट प्रारूप के कारण वह केवल एक मैच ही खेल सके, क्योंकि उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थी। शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन की निरंतरता को बनाए रखते हुए उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल की आठ विकेट की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में उन्होंने क्रमशः 3/37 और 4/38 के आंकड़े हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब जीता था। उनकी हालिया फॉर्म से एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि इतने अनुभवी और फिट गेंदबाज़ को राष्ट्रीय टीम से बाहर रखना क्या उचित है। बंगाल के लिए यह जीत न केवल शमी की वापसी का संकेत है, बल्कि रणजी ट्रॉफी में टीम की बढ़ती लय का भी प्रमाण है। मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279 रन बनाए, जवाब में गुजरात की टीम 167 रनों पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त हासिल की। बंगाल ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 214 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और गुजरात के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा। 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम मात्र 185 रनों पर सिमट गई और बंगाल ने मैच 141 रनों से मैच जीत लिया।

Spread the love