सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

Ek Sandesh Live Sports

रंजीत कुमार

रांची: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी 20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। अगर भारत आज ऑस्ट्रेलिया को गुवाहाटी में पराजित कर देती है तब उसे 3 -0 की बढ़त हासिल हो जाएगी। सूर्यकुमार की कप्तानी में युवा बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ख़ुद कप्तान ने भी एक दिवसीय मैचो के इतर अपना फॉर्म दिखाया है। तिरुअंतपुरम में खेले गए पिछले मैच में गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाए रखा।

ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड दोनो टी 20 मैच में बेंच पर बैठे रहे। हालांकि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और एडम जैम्पा को अंतिम एकादश में शामिल किया था, लेकिन दोनो टीम को जीत नहीं दिला सके। मैक्सवेल को ऑलराउंडर आरोन हार्डल की जगह शामिल किया गया था। जबकि हार्डल को पहले मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका भी नहीं मिला था। आज संभावना है सीरीज में हार से बचने के लिए टीम मैनेजमेंट ट्रेविस हेड को आज मैदान में उतारे। जबकि गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया महंगे साबित हुए शॉन एबॉट की जगह बेहरेनडॉर्फ को मौका दे सकती है।

एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद

सीरीज के दोनो मुकाबले हाई स्कोरिंग हुए है। भारत ने दोनो मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले मैच में 200 के आंकड़े को छुआ था। गुवाहाटी के ग्राउंड के रिकॉर्ड और भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर दर्शको को बाउंड्री की बरसात दिखने की उम्मीद है। तिरुअंतपुरम की तुलना में गुवाहाटी का आउटफील्ड भी तेज है।