सड़क दुर्घटना में शिक्षक पवन महतो की मौत, लोगों ने दी विदाई

Crime

Eksandeshlive Desk
गोड्डा : ठाकुर गंगटी क्षेत्र के कोलबड्डा ग्राम निवासी शिक्षक पवन महतो का शव रविवार की देर शाम एंबुलेंस से घर पर पहुंचते ही इलाके के सैकड़ों लोगों की आंखों में आंसू भर आई। सड़क हादसे में शिक्षक पवन महतो की मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी खींच फैल गई। सीधे तौर पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। हजारों लोग एक दूसरे को से फोन पर जानकारी ले रहे थे। व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो,वीडियो फुटेज और यह दुखद घटना की संदेश पढ़ने के बाद कई लोगों से बात करते थे।
इलाके के सैकड़ो लोग घटनास्थल ललमटिया, महागामा अस्पताल और फिर गोड्डा तक पहुंचे थे। सोमवार की सुबह जब अंतिम यात्रा निकालनी थी तो अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के साथ-साथ निकटवर्ती कई प्रखंडों और बिहार झारखंड के कई जिलों के हजारों लोग उनके आवास पर पहुंचे। महुवारा सत्संग भवन आश्रम परिसर में शिक्षक पवन महतो के शव को रखकर श्रद्धांजलि दी गई। विधायक दीपिका पांडे सिंह भी पवन महतो के घर पर गई। वहां भी जाकर पुत्र,पुत्री, पत्नी सहित सभी परिजनों को सांत्वना दिया।
बताते चलें की रविवार को शिक्षक पवन महतो घर से गोड्डा जा रहे थे। तभी लमटिया सिद्धू कान्हु चौक के निकट घरेलू रसोई गैस सिलिंडर लदा ट्रक के पलटने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। रेफरल अस्पताल महगामा ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।