राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा ने बाउरी समाज के वीर सपूतों को किया श्रद्धांजलि अर्पित

Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

चास: शुक्रवार को राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा की ओर से बाउरी समाज के वीर सपूतों को शहीद लिलू हिरु पटल बाउरी चौक जोधाडीह में उपस्थित होकर मालार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत् शत् नमन किया। और वीर सपूतों के गांव जयतारा पहुंच कर भी बाउरी समाज के तीनों वीर सपूतों के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बोकारो जिला अध्यक्ष दीपक कुमार बाउरी ने कहा कि अपने मुद्दे को छोड़ोगे तो हमारा मुद्दे को दुसरा कोई और आपनाऐगा ।यह राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा कभी होने नहीं देगा। राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा ने समाज का झंडा गाड़ा है। और हमेशा गाड़ते रहेगा।
शहीद लिलू हिरु पटल बाउरी का खून का लहू को बेकार जाने नहीं देंगे इन तीनों शहीदों का जो सपना था जल जंगल जमीन अपना भाषा संस्कृति शिक्षा स्वस्थ रोजगार हक अधिकार के लिए जो लड़ाई लड़ें थें इनके अधुरा सपने को वर्तमान बाउरी समाज पुरा करेगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित केन्द्रीय उपाध्यक्ष बुधु बाउरी, कोषाध्यक्ष कन्हाई बाउरी, बोकारो जिला मीडिया प्रभारी शशि बाउरी, सदस्य रमेश बाउरी, रोहित बाउरी, आशिष बाउरी, अमृत बाउरी, अमर बाउरी, ममता खेत्रपाल, जयतारा शहीद मेला के कमिटी के सदस्य विजय बाउरी रामपद बाउरी जितू बाउरी आदि उपस्थित थे।

Spread the love