रेड क्रॉस के सचिव ने किया सात दिवसीय मेडिटेशन शिविर का उदघाटन

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Chatra Team

चतरा: चतरा खैनी गोला रोड स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संचालित सात दिवसीय योग शिविर का उदघाटन रेड क्रॉस के नव निर्वाचित सचिव धर्मेंद्र पाठक ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर से जुड़कर तनावमुक्त जीवन जीने की कला सीखने की बात कही। मौके पर उपस्थित केंद्र की संचालिका प्रभा बहन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य मेडिटेशन के माध्यम से परमात्मा तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर पाप बढ़ गया है। नित दिन धर्म की हानी हो रही है। और यह शाश्वत सत्य है कि जब जब धर्म की हानी हुई है। ईश्वर ने अवतार लिया है और उन्होंने अधर्मियों को मारकर धर्म की पुनर्स्थापना की है। उन्होंने अधिक से अधिक बहनों और भाइयों को इस शिविर से जुड़कर लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भगवान की प्राप्ति तभी संभव है जब हम सात्विक और निष्पाप होंगें। मौके पर रेड क्रॉस के निवर्तमान सचिव राजकुमार अग्रवाल सहित संस्था की दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।