ओडिशा रेल हादसे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया हेल्पलाइन नंबर और कहा…

States

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. यह हादसा दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में भिड़ंत की वजह से हुई. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. देश भर के नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा से अमान्यता प्राप्त सदस्य बाबूलाल मरांडी ने हेल्पलाइन नंबर ट्वीट किया है और साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो इंबॉक्स में मैसेज कर सकते हैं.

उन्होंने ने ट्वीट में किखा- बालासोर ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के परिजन अपने लोगों की जानकारी लेने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.आपको इन नंबरों पर संपर्क करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो निम्नवत ट्विटर हैंडलों को टैग करके अपनी समस्या साझा कर सकते हैं. साथ ही अगर आप झारखंड से हैं और किसी भी प्रकार का सहयोग चाहते हैं तो हमारे ट्विटर इनबॉक्स में हमें मैसेज करें, हमारी टीम आपकी मदद की पूरी कोशिश करेगी.

बताते चलें कि बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक जिला अस्पताल पीडितों से मुलाकात किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंच कर दौरा करेंगे और घायलों से भी मिलेंगे.