रेलकर्मियों की चिकित्सा में आने वाली समस्याओं पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक से ईसीआरकेयू की वार्ता

States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव  के नेतृत्व में केन्द्रीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने रेलकर्मियों की चिकित्सा में आने वाली समस्याओं पर एवं उचित समाधान के उपायों पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक से चर्चा करने के लिए मुख्यालय हाजीपुर में उनके प्रशासनिक कक्ष में वार्ता की। बैठक में महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ धनबाद मंडल की ओर से अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा भी उपस्थित रहे। ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि इस बैठक में  धनबाद मंडल में अवस्थित अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों से जुड़े निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया। इसपर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्री जगदीश चंद्रा ने यूनियन के प्रस्ताव और मांगों  पर समुचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। 

1- धनबाद मंडल के पतरातू सब डिविजनल अस्पताल में एक्सरे मशीन और लैब के लिए सक्षम तकनीकी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति किए जाने की मांग पर उचित प्रक्रिया करने का आश्वासन दिया गया है।
2- पतरातू अस्पताल भवन की मरम्मती तथ चूनाकरण किया जाएगा। अस्पताल परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
3- पतरातू अस्पताल के ऊपरी भाग में मरीजों को ले जाने के लिए रैम्प का निर्माण कराया जाएगा।
4- मंडलीय अस्पताल तथा सब डिविजनल अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जायेगी।
5- सभी अस्पतालों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।
6- मंडलीय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।
7- विभिन्न अस्पतालों के कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों के कार्य समीक्षा की जाए। कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध अस्पताल ईलाज कराने आने वाले रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं आर्थिक दोहन करने के आरोप लगे हैं, इसकी विशेष जांच कराई जाए और आवश्यक कार्यवाई की जाए।
8- डीजल शेड पतरातू स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।
9- छ: महीने से अधिक बीमार और अक्षम कर्मचारियों की सभी छुट्टियां समाप्त हो जाने के कारण उन्हें वेतन प्राप्त नहीं हुआ है और उनके परिवार का भरण पोषण में काफी समस्याएं आ रहीं हैं। उनका जल्द से जल्द बोर्ड बिठा कर मेडिकल कराया जाए ताकि उन्हें वैकल्पिक पद पर पदस्थापित किया जा सके ।
10- मंडलीय अस्पताल धनबाद और अन्य अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए जाने की मांग पर निदेशक महोदय ने कहा कि इसके लिए तकनीकी प्रक्रिया की जाएगी।
11- बरकाकाना अस्पताल में एक पुरुष चिकित्सक की पद स्थापना की जाए ताकि रात्रि में पीड़ित यात्रियों और रेलकर्मियों को चिकित्सा उपलब्ध हो सके।
12- टोरी स्टेशन की वर्तमान महत्ता को ध्यान में रखते हुए वहाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक की पदस्थापना की जाए।
13- विभिन्न रेफरल अस्पतालों में रेफर करने की प्रक्रिया को सरल किया जाए।
14- रेफरल अस्पतालों द्वारा गंभीर बीमारी की इलाज कराने के लिए रेफर माध्यम से भर्ती हुए रेलकर्मियों से बेहतर इलाज करने की बात बता कर अवैध रूप से पैसा वसूलने की चलन पर रोक लगाई जाए। उन अस्पतालों के साथ अनुबंध करने के समय ही इसका उल्लेख अनुबंध पत्र में किया जाना चाहिए।
15- मंडलीय अस्पताल धनबाद सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मंडल प्रशासन द्वारा अनुबंधित अस्पतालों की सूची लगाई जाए।