रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

खूंटी: कर्रा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात हुए हादसे में छात्र यशराज कुमार (15) की मौत हो गई। यशराज कर्रा स्टेशन निवासी उमेश महतो का पुत्र था।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा स्टेशन के फाटक के पास हुआ, जब यशराज ट्रेन की चपेट में आ गया। वह रांची के सेंट जेवियर स्कूल, सिठियो में कक्षा नौवीं का छात्र था। बताया जाता है कि हाल के दिनों में वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त था, क्योंकि लगभग 20 दिन पहले उसके दादाजी की बीमारी से निधन हुआ था। इससे वह गहरे सदमे में था।

यशराज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार में पिता उमेश महतो, माता और दो बहनें हैं। पुत्र की असामयिक मौत से पूरा परिवार शोकाकुल है। घटना की सूचना मिलते ही कर्रा थाना पुलिस और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कर्रा थाना लाई। वहीं गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम रांची हटिया स्थित अस्पताल में कराया गया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Spread the love