रफ्तार घटाव सुरक्षा बढ़ाओ के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

हजारीबाग: जिले भर में रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ नाम से 3 से 9 नवम्बर 2025 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को पहला दिन जिला परिवहन पदाधिकारी वैधनाथ कामती, मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम, मोटर यान निरीक्षक बिरसू सिंह, मोटर यान निरीक्षक रवीना कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ,सड़क सुरक्षा टीम तथा यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया । इस अभियान में मुख्य रूप से तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों का ऑनलाइन चालान किया गया साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट ओवरलोड पर चलने वाले चालकों की मौके पर काउंसलिंग की गई। परिवहन विभाग के द्वारा पंपलेट तथा सड़क सुरक्षा संबंधी पुस्तका का भी वितरण किया गया। वाहन जांच अभियान से जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा 31 चालान किया गया जिसमें 88 हजार मोटर यान निरीक्षक कार्यालय 16 चालान से 56 हजार तथा यातायात पुलिस द्वारा 20 चालान 51 हजार की राशि की वसुली की गई।

Spread the love