KAMESH THAKUR
रांची: बारियातु थाना क्षेत्र के स्थित रिम्स हॉस्पिटल के पीछे हॉस्टल नंबर 5 से गुरुवार को एक रिम्स के छात्र का जला शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान डा०मदन कुमार एम के रूप में हुई हैं। मृतक मदन कुमार एम तमिलनाडु का रहने वाले थे। वे रिम्स के एसएमटी विभाग में पीजी सेकेण्ड ईयर का छात्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग टीम जब गश्त कर रही थी, तब उनकी नजर शव पर पड़ी। बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच छानबीन की। बारियातु थाने की पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ भी की है। बरियातु थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दे दी हैं। मृतक के परिजन शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे।